पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 6 स्थित रामनगर गांव में एक नाबालिग लड़की को गांव के ही एक शादीशुदा द्वारा अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है। मामले को लेकर अपहृत नाबालिग लड़की के पीड़ित पिता राजो शर्मा ने गाँव के ही राम रत्न मेहता को मुख्य आरोपित बनाते हुए आरोपितों के परिवार के ही मंजू देवी, पूनम देवी, परमानंद मेहता के विरुद्ध चम्पानगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने पुलिस को बताया है कि 25 नवम्बर 2025 को हम कुछ जरूरी काम से चम्पानगर बाजार गए हुए थे। जब बाजार से वापस शाम करीब 7 बजे घर पहुंचे तो मेरी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से गायब मिली। उन्होंने यह भी पुलिस को बताया कि खोजबीन के क्रम में पता चला...