मोतिहारी, सितम्बर 13 -- चिरैया, निज संवाददाता। शहर के छतौनी बस स्टैंड से एक दस वर्षीया नाबालिग को गलत नीयत से बहला फुसला कर चिरैया लाने के बाद खेत की ओर ले जा रहे दो युवकों को कोलासी गांव के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़ा गया युवक विनोद कुमार व रहमान अंसारी चिरैया का निवासी है। मामले को लेकर लड़की के दादा ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी पोती मानसिक रूप से कमजोर है। जो भटक कर छतौनी बस स्टैंड पहुंच गई थी। जिसे अकेली पाकर दोनों युवक बहला फुसला कर चिरैया थाना क्षेत्र के कोलासी गांव ले आये। गलत नीयत से दोनों उक्त लड़की को सरेह की ओर ले जा रहे थे। युवकों के संदिग्ध हाव भाव को देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों की सूझ बूझ ...