कुशीनगर, फरवरी 20 -- गुरवलिया बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पंसरवा छठ माता स्थान के पास कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर बुधवार को दो बजे एक लड़की को बचाने में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बरवां राजापाकड़ बहुरिया टोला निवासी श्याम वर्मा और चालक गुरवलिया से घर जा रहे थे कि पंसरवा के तरफ से साइकिल से एक लड़की आ रही थी। उसको बचाने में चालक ने कार में यकायक ब्रेक लगा दिया, जिससे अनियंत्रित होकर कार पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में कार का एयर बैग खुलने से गाड़ी में सवार चालक सहित एक युवक को हल्की चोट लगी। उन्हें लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया गया। वहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ ...