नैनीताल, जुलाई 31 -- नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में युवती और युवक को लेकर बुधवार रात कोतवाली में हंगामा हो गया। देररात करीब 12 बजे तक मौके पर विवाद होता रहा। पुलिस ने समय रहते अतिरिक्त बल बुलाकर माहौल को नियंत्रित किया। घटना के दौरान कोतवाली के बाहर करीब दो घंटे तक भीड़ जमा रही।क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, मल्लीताल क्षेत्र का युवक किसी निजी मामले में बयान दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा था। उसी समय 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती भी कोतवाली पहुंच गई। काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे तलाशते हुए कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने युवती को युवक के साथ देखा तो नाराजगी जताई और युवती को थप्पड़ मारते हुए घर चलने को कहा, लेकिन युवती ने घर जाने से इनकार कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की सूचना मिलते ही एक संगठन के सदस्य भी कोतवाली...