भागलपुर, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को कुछ लड़के एक किराना दुकान में कुछ सामान खरीदने की नीयत से गए तो दुकान में माता-पिता की जगह भाई-बहन बैठे थे। जिसपर किसी एक शरारती युवक ने बैठी लड़की को चिढ़ा दिया। जिसपर उसके भाई ने विरोध किया तो उक्त युवक ने अपने कुछ अन्य दोस्तों को बुला लिया और दोनों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली। दोनों बच्चों के पिता ने पीरपैंती थाना में उक्त युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...