बेेंगलुरु, नवम्बर 26 -- बेंगलुरु के थम्मेनाहल्ली इलाके में रविवार को हुई बीबीएम छात्रा की हत्या ने सनसनी फैला दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक को युवती की किसी अन्य पुरुष मित्र से दोस्ती इतनी खल रही थी कि उसने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपना सिर मुंडवाया और मंदिर में बाल चढ़ा दिए। छात्रा देवीश्री की हत्या के मामले में मदनायकनहल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी 21 वर्षीय प्रेम वर्धन को तिरुपति से गिरफ्तार कर लिया है। देवीश्री अनमय्या जिले (आंध्र प्रदेश) की रहने वाली थी और बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी।किराए के कमरे में हत्या, फिर फरार पुलिस के अनुसार, हत्या देवीश्री की दोस्त के किराए के कमरे में हुई। बताया जा रहा है कि किसी बात पर बहस बढ़ने के बाद प्रेम वर्धन ने देवीश्री पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद वह तुरंत कमरे ...