मुंगेर, दिसम्बर 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा गांव से लड़की को अगवा किए जाने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लड़की की मां ने हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी निभा देवी ने हवेली खड़गपुर थाने में आवेदन देकर अपनी नाबालिग बेटी के शादी की नियत से अगवा किए जाने के मामले में खैरा गांव के दिलीप शर्मा का पुत्र शिशुपाल शर्मा को नामजद किया था। शिशुपाल शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...