बस्ती, अक्टूबर 28 -- बस्ती। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि छप्परपोश मकान में लड़की को अकेली पाकर आरोपी युवक ने दबोच लिया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती का प्रयास किया। किसी तरह से उसने खुद को बचाया। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर पैकोलिया पुलिस ने आरोपी हीरा के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने शिकायती पत्र में बताया है कि वह बीते 12 जुलाई की रात में करीब साढ़े नौ बजे मकान के उत्तर अपने छप्परपोश घर में गई थी। आरोप है कि यहां पर पहले से मौजूद आरोपी हीरा ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म की नीयत से उसे जोर-जबरदस्ती करने लगा। किसी तरह से खुद को किशोरी ने उससे बचाया। किशोरी का विरोध देख आरोपी मौके से ख...