मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- लड़की को घर में अकेला देख एक युवक घर में घुस गया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा, विरोध पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र कर बताया कि वह किसी काम से बाहर गये थे, पत्नी पड़ोस में गई थी, घर पर बेटी अकेली थी, जिसको देखकर गांव का एक युवक घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा जब उसने इसका विरोध किया तो गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने शकीर, राहत अली, अख्तर अली, रेहान, नकसे अली, फरमान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह को सौंप दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...