गिरडीह, अप्रैल 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 साल की लड़की को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पथराटांड़ के गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है। देवरी थाना के एसआई गणेश कुमार यादव ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेजा गया है। इस संबंध में पीड़िता किशोरी ने देवरी थाना में आवेदन देकर बताया है कि जुलाई महीने में वह झगरुडीह गांव गयी थी। जहां उसकी मुलाकात सुखलजोरिया (पथराटांड़) गांव के युवक गुलाम मुस्तफा के साथ हुई। मुलाकात के बाद गुलाम मुस्तफा ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा। इसी क्रम में गुरुवार 24 अप्रैल की रात नौ बजे गु...