मेरठ, जून 19 -- यूपी के मेरठ में कंकरखेड़ा के अनूपनगर फाजलपुर में बुधवार को प्रेमी युगल को युवती के भाई ने साथ में देख लिया। इस बात को लेकर बखेड़ा हो गया और मारपीट हो गई। इसी बात से आहत होकर युवक ने अपने ऊपर थिनर डालकर आग लगा ली, लेकिन परिजनों ने उसे किसी तरह से बचा लिया। दूसरी ओर, प्रेमी द्वारा खुद को आग लगाने की जानकारी पर युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं, युवक के परिजनों ने हॉरर किलिंग का आरोप लगाकर तहरीर दे दी। दूसरी ओर, सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फिलहाल प्रकरण में छानबीन जारी है। अनूपनगर फाजलपुर निवासी 24 वर्षीय शिवानी सैनी उर्फ सोनी बीए की छात्रा थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिवानी का प्रेम प्रसंग मोहल्ला निवासी प्रवीण सैनी से चल र...