पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार की दोपहर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। बाद में उसे इलाज के लिए चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है। घायल युवक की पहचान लोहरदगा जिला जोवाग थाना क्षेत्र के देवदलिया गांव निवासी सुमित सुरीन के रूप में हुई है। घायल सुमित ने चैनपुर थाना में खूंटी जिले के कारा थाना क्षेत्र के पतरामीचिया गांव निवासी चुरूग हेरेंज पर हमला करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी अनिल विद्यार्थी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आवेदन के अनुसार उसकी बहन कुछ दिनों से चैनपुर में किराए पर रह रही थी। वह दो-तीन...