औरंगाबाद, जुलाई 13 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के गांव में एक किशोरी के अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के चाचा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी 1 जुलाई को अपने घर से तैयार होकर विद्यालय जाने के लिए निकली थी लेकिन विद्यालय समाप्त होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। खोजबीन की तो पता चला कि उसका अपहरण गांव व आस-पास के इलाकों से सवारी लेकर आने जाने वाले एक ऑटो चालक द्वारा कर लिया गया है। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आवेदन पर कोई विचार नहीं किया। किसी तरह युवती को बरामद किया गया। 10 जुलाई को उसे थाना लाया गया तो कहा गया कि आवेदन को बदल दिया जाए लेकिन उन्होंने मना कर दिया। चाचा ने बताया कि पुलिस के अनुसार लड़की बालिग है लेकिन आधार कार्ड व अन्य दस...