देहरादून, अप्रैल 20 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लड़की के प्यार में एक लड़के को गोली मार दी गई। लड़के को गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे। देहरादून पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार हुए दूसरे युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की काईवाई जारी है। देहरादून के बंजारावाला के द्वारिका एन्क्लेव में शनिवार को मोइन (पुत्र यासीन, निवासी कुरडी खेडा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) को गोली मारने की घटना का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों के एक साथी आयुष सैनी (पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी देहराखास, पटेलनगर) को हिरासत में लिया है। आयुष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार मोइन को उसके गांव के दो युवकों, रोहन और...