बेगुसराय, अप्रैल 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा वार्ड 11 में भाकपा माले की बैठक हुई। अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद सिंह ने की। बैठक में नौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें विश्वनाथ सिंह, कमलेश्वरी पासवान, उमेश सहनी, राजेन्द्र पासवान, सुरेश सहनी, पंकज कुमार, सुमन कुमार ,शम्भू सहनी, पंकज कुमार सहनी आदि को पार्टी जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि बखरी के मक्खाचक में सोई लड़की के चेहरे पर एसिड से हमला करने की घटना शर्मनाक है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की। पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज को अशांत करने वाले असामाजिक तत्वों को स्थानीय पुलिस प्रशासन अंकुश नहीं लगा कर संरक्षण दे रहा है। यही कारण है कि गांव घर में कमजोर लोग सुरक्षित नहीं हैं। उन्ह...