गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 7 -- गाजियाबाद के अर्थला में रहने वाले आठवीं क्लास के छात्र की हत्या साथ में पढ़ने वाली छात्रा से बात करने पर की गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने 10वीं और 7वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों को हत्या के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है। यह भी पढ़ें- डेरी संचालक ने 10 हजार रुपये में खुद कटवाया था अपना प्राइवेट पार्ट, ये थी वजह अर्थला निवासी 13 वर्षीय छात्र 3 मार्च को दोपहर की नमाज के बाद लापता हो गया था। सीसीटीवी कैमरों में वह दो किशोरों के साथ जाता दिखा था, जिनकी पहचान परिजनों ने उसके सहपाठियों के रूप में की थी। पुलिस को इनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों ने छात्र की हत्या कर दी है। उनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने पार्श्वनाथ पैराडाइज की खंडर इमारत की नौवी मंजिल से छात्र क...