बेगूसराय, फरवरी 2 -- बिहार में Instagram Reels बनाने वाले एक छात्र की मौत ने सबको सन्न कर दिया है। यह छात्र Instagram पर लड़की के गेटअप में अक्सर Reels बनाता था। लेकिन अब अचानक इस छात्र ने अपनी ही जान ले ली है। मामला बेगूसराय जिले का है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस लड़के को उसकी मां ने डांटा था और फिर अचानक उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था। बाद में यह छात्र अपने कमरे में फंदे से लटकता मिला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक लड़के की पहचान शंभू पंडित के 17 साल के बेटे अंकित कुमार के तौर पर हई है। अंकित को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो बनाने का शौक था। इंस्टाग्राम पर अंकित का अकाउंट 'रानी' के नाम से था। खास बात यह भी है कि वो लड़की के गेटअप में ही अक्सर अपना रील बनाता था। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइ...