मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 24 -- यूपी के आगरा की साइबर थाना पुलिस ने हापुड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया। वह एक युवती की शादी तुड़वाने के लिए अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहा था। उसने युवती को फोन पर अश्लील मैसेज भेजे और उसके मंगेतर से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपित ने युवती को धमकी दी कि उसे जान से मार देगा। उसकी शादी किसी और से नहीं होने देगा। यही नहीं उसने युवती के मंगेतर से 60 लाख और युवती से 50 हजार रुपयों की मांग भी की। युवती ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद एडीसीपी सिटी आदित्य सिंह ने नेहरू नगर, हापुड़ से अनुज पाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मूलरूप से मानसरोवर पार्क, शाहदरा ईस्ट दिल्ली का निवासी है और इनवर्टर फैक्ट्री में सेल्स मैनेजर है। आगरा निवासी युवती की शादी बागपत के युवक से तय हुई है। 24 नवंबर को आगरा ...