नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर में अपने तय कार्यक्रम की जगह में आखिरी समय में बदलाव करने का निर्देश दिया, ताकि एक परिवार अपनी बेटी की शादी बिना किसी रुकावट के कर सके। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जामनगर में एक परिवार ने 23 नवंबर को संजना परमार की शादी के लिए सिटी टाउन हॉल बुक किया था। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री 24 नवंबर को शहर आने वाले हैं तो परिवार को चिंता होने लगी कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से शादी के जश्न पर असर पड़ सकता है। परिवार ने बताया कि इस चिंता से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी टीम को कार्यक्रम किसी और जगह करने का निर्देश दिया। दुल्हन के चाचा, बृजेश परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद परिवार से बात की। परमार ने कहा कि उन्हो...