कोरबा, फरवरी 21 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस थाने में पहुंचे युवक ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिसकर्मियों से अपनी प्रेमिका को दिलवाने की मांग की। युवक का कहना था अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वह थाने में ही अपनी जान दे देगा। जिसके बाद पुलिस ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। यह मामला कोरबा के सिविल लाइन थाने का है, जब अपनी प्रेमिका को पाने के लिए युवक सिविल लाइन थाने पहुंच गया। इस दौरान युवक ने पुलिस थाने के दरोगा (टीआई) के पास पहुंचकर कहा कि मुझे मेरी प्रेमिका चाहिए। आप दिलाओ और इसके सिवाय मैं कुछ नहीं जानता। उसने पुलिसवालों से कहा कि 'लड़की दिलवाकर आप मुझे जिंदगी दे दो, नहीं तो बात खत्म, मैं थाने में ही ...