जशपुर, जून 29 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक लड़की की जबरन शादी, बलात्कार और बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़की को 8 जून को उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1 लाख रुपये में बेंच दिया था। इसके बाद उसकी जबरन शादी करा दी गई, जिसके बाद लगातार उसके साथ कई बार रेप हुआ। लड़की को अच्छी नौकरी का झांसा भी दिया गया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दूल्हा और ससुर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक लापता लड़की की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की ने बताया कि उसकी चचेरी बहन 6 महीने पहले काम करने के लिए अंबिकापुर आई थी। वह किराए पर कमरा लेकर एक होटल में काम करने लगी। तभी एक दिन उसके पास फोन आया, जिसमें कहा गया कि उसे एक लाख रुपये देंगे और उसकी बहन को ले जाएंगे। पीड़िता ने बताया कि अंबिकापुर के काबिल अंसारी, उसक...