नई दिल्ली, मई 27 -- सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक युवाओं को हवालात पहुंचा रहा है। बारात के वाहनों और मालदेवता क्षेत्र में युवाओं को स्टंट करना भारी पड़ा। पुलिस ने दोनों मामलों में आठ वाहन सीज करते हुए कई आरोपियों पर कार्रवाई की। वहीं दूसरी ओर, एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लड़की ने रील पोस्ट की। इसमें वह देहरादून नंबर की बाइक चलाते हुए लापरवाही से ड्राइव कर रही है। मामले में बाइक नंबर के आधार पर लड़की की पहचान कर उसका चालान किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ युवक चलती कारों की छत पर बैठे। वायरल होने का शौक था, पुलिस ने किया पूरासोशल मीडिया पर वायरल होने के लि...