एक संवाददाता, अप्रैल 26 -- बिहार के रोहतास जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई। नोखा थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका सपना के आशिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सपना का दो लोगों से अफेयर चल रहा था। उसका पहला प्रेमी अखिलेश सिंह इससे गुस्सा हो गया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को पॉल्ट्री फार्म पर डिनर के लिए बुलाया। वहां अपने दोस्त शत्रुघ्न सिंह के साथ मिलकर उसे गला दबाकर मार डाला। सपना गर्भवती थी और उसके पेट में जुड़वां बच्चे थे। दरअसल, नोखा थाना क्षेत्र के घुसिया-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित श्मशान घाट के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल बोलेरो गाड़ी एवं दो मोबाइल को भी जब्त किया...