नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में एक होटल के कमरे में एक लड़के द्वारा 21 साल की लड़की का गला रेतने और बाद में खुद आत्महत्या की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, लड़का लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था और उसके इनकार करने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। दोनों को गंभीर हालत में गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।होटल में मिले खून से लथपथ गले कटे शरीर यह घटना 24 जनवरी की शाम करीब 8.15 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलने पर जब टीम होटल पहुंची, तो कमरे के भीतर लड़की और 23 साल का लड़का खून से लथपथ हालत में मिले। दोनों के गले पर ब्लेड से किए गए गहरे जख्म थे। कमरे से खून से सना ब्लेड भी बरामद किया गया है। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि मौके पर पहुंचते ही दोनों को तुरंत अस्पताल भे...