संवाददाता, फरवरी 22 -- यूपी के कानपुर में एक शख्‍स ने एक लड़की का कपड़े बदलते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने लड़की से कहा कि वह उससे शादी कर ले। उसने धमकी दी कि लड़की ने उससे शादी नहीं की तो वह उसका अश्‍लील वीडियो वायरल कर देगा। धमकी देकर उस शख्‍स ने कई बार लड़की से पैसे भी वसूले। आरोप है कि लड़की इस मामले में शिकायत लेकर पुलिस के पास गई तो कार्रवाई करने की बजाए टरका दिया। इसके बाद लड़की सीधे कानपुर के पुलिस कमिश्‍नर के पास पहुंची। उसने पुलिस कमिश्‍नर ने से न्‍याय की गुहार लगाई। मामला कानपुर के कोतवाली क्षेत्र का है। लड़की का कहना है कि आरोपी उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह उस पर बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसने जब शादी से इनकार कर दिया तो आरोपित ने कहा कि शादी करो नहीं तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। इतना ही नहीं उसने ...