बगहा, मई 26 -- बेतिया, एक संवाददाता। लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ करने पर कतिपय लोगों ने लड़की के पिता और चाचा के साथ मारपीट की है। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र की है। मामले में लड़की के पिता ने अपने ही वार्ड के रमाशंकर कुशवाहा के खिलाफ शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। लड़की के पिता ने एफआईआर में बताया है कि 22 मई को वे अपने भाई के साथ घर के समीप खड़े थे। इसी दौरान रमाशंकर कुशवाहा आते दिखे। उन्हें देखकर लड़की के पिता ने रमाशंकर कुशवाहा से पूछा कि उनकी पुत्री को उनका पुत्र कहां लेकर भागा है। इसी बात पर रमाशंकर कुशवाहा उन्हें और उनके भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। एक महिला उन दोनों को बचाने आई तो रमाशंकर कुशवाहा ने महिला के साथ भी मारपीट किया। शोर गुल होने पर ग्रामीण आकर उन लोगों को बचाया। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने...