नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- स्पेशल सेल ने लड़कियों से दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग्स तस्करी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अफ्रीकी मूल के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से करीब 100 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। स्पेशल सेल ने बताया कि उनकी टीम को देश के अलग-अलग राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी में अफ्रीकी मूल के लोगों की संलिप्तता की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम ने धौला कुआं बस स्टैंड के पास जाल बिछाया और एक महिला आरोपी एजेबुएनयी एस्तेर ओसिता उर्फ एला को लाल रंग के ट्रॉली बैग के साथ धरदबोचा। बैग की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की थैलियों में छिपाकर रखी गई कुल 17.146 किलोग्राम मेथामफ...