नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंस्टीट्यूट में 17 लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले बाबा चैतन्यानंद स्वामी के काले कारनामों के राज परत दर परत खुल रहे हैं। संस्थान में पढ़ने वाले एक पूर्व छात्र ने आरोप लगाए हैं कि बाबा नौ साल पहले भी छात्रों को परेशान करता था। पूर्व छात्र ने बताया, छात्रों के फोन छीन लिए जाते थे। उन्हें अलग कमरों में रखा जाता था, जिनमें खास सुविधाएं होती थीं। बाबा उन्हें महंगे फोन खरीदकर देता था, लेकिन यह कंट्रोल करते थे कि वे किससे बात कर सकते हैं।इलाके के लोग बाबा की करतूतों से वाकिफ थे एक पूर्व छात्र ने बताया, 2016 में जब उनके एक दोस्त वहाँ पढ़ते थे, तो इस स्वयंभू बाबा ने उन्हें निशाना बनाया था। दावा किया कि उस इलाके में रहने वाले लोग भी जानते थे कि चैतन्यानंद छात्रों को परेशान करता है। लेकिन, कई माता-पि...