भागलपुर, अप्रैल 27 -- जगदीशपुर गांव की लड़कियां अब वर्ग नवम से प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में नहीं पढ़ पाएंगी। क्योंकि विभागीय आदेशानुसार मवि जगदीशपुर को लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में समायोजित कर दिया गया है । जिसमें अभी सिर्फ लड़के पढ़ाई करते हैं। जबकि जगदीशपुर में प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय मौजूद है। जिसमें फिलहाल बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। इसके बावजूद अब गांव की बच्चियां बालक विद्यालय में पढ़ने को मजबूर होंगी। उधर, इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश बढ़ रहा है। जिसके बाद लड़कियों की पढ़ाई बालिका विद्यालय में हो, इसको लेकर अधिकारियों को आवेदन देकर लड़कियों को वर्ग आठ तक पूर्ववत विद्यालय में पढ़ाई कराने की मांग की है। इसके बाद उसे कन्या विद्यालय में नामांकन लेने की आदेश दी जाए। लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट कन्या विद...