बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। मुंडेरवा पुलिस ने लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाने व टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज किया है। थाने के एसआई जावेद खान ने तहरीर देकर बताया है क्षेत्र के एक स्कूल के सामने चाय की दुकान पर आरोपी विक्रम गौड़ प्रतिदिन विद्यालय में लड़कियों के आने-जाने के टाइम पर मौजूद रहकर अश्लील गाना गाता रहता है और अश्लील बातें कहता है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर, जिले के कलवारी थानाक्षेत्र में एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने के बाद शादी का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित मनदीप पासवान के खिलाफ छेड़खानी, आईटी एक्...