गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल इलाके के भरवलिया में महिलाओं और लड़कियों को देखकर फब्तियां कसने और अश्लील गाना गाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान भरवलिया के अंकित कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने फब्तियां कसने और अश्लील गाना गाकर लोगों को परेशान करने की धारा 296 के अंतर्गत चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया। जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के बक्सा निवासी आनंद कुमार पांडेय की तहरीर पर बुधवार को रामगढ़ताल थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस को बुधवार को ही सूचना मिली कि भरवलिया शिव मंदिर के पास अंकित कुमार नाम का युवक राह से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों को देखकर फब्तियां कस रहा है, गंदे गाने गाकर अश्लीलता फैला रहा है। इससे महिलाओं और लड़कियों को उधर से गुजरने में परेशा...