निज संवाददाता, नवम्बर 26 -- बिहार के समस्तीपुर जिले में पटोरी प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, शाहपुर उंडी के एक शिक्षक पर छड़ी से पीट कर छात्र का हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित छात्रा की मां ज्योति कुमारी ने इस आशय की लिखित शिकायत डीएम, डीईओ, एसडीओ और थानाध्यक्ष से की है। दिए गए आवेदन में छात्र दिव्यांशु राज की मां ज्योति कुमारी ने लिखा है कि मैं नगर परिषद, शाहपुर पटोरी, वार्ड संख्या - 20 की निवासी हूं। मेरा पुत्र दिव्यांशु राज, पिता विष्णु देव दास, उक्त विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। 22 नवंबर शनिवार को वह विद्यालय गया था। तीसरी घंटी में विद्यालय के शिक्षक अनुराग ने बेवजह डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका बाया हाथ टूट गया। जब मैं विद्यालय गई तो सभी शिक्षक आरोपी शिक्षक का बचाव कर रहे थे और मेरे बच्चे पर दोषारोपण क...