नई दिल्ली, जून 13 -- साइबर अपराधियों ने बिहार के बेतिया के एक युवक को 85 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। योगापट्टी के मच्छरगांवा निवासी दीपू कुमार साइबर ठगी के शिकार बन गए। शातिरों ने मोबाइल से लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा दीपू कुमार को 3 घंटे 10 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट रखे और धमका कर पे फोन से एक बैंक खाता में 85 हजार रुपये डलवा लिया। इस दौरान, सीबीआई, आबीआई, टेलीकॉम अधिकारियों के नाम पर खूब डराया भी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित दीपू कुमार की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि दीपू कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दीपू कुमार ने पुलिस से बताया है कि 13 मई की दोपहर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा ...