नई दिल्ली, जुलाई 10 -- सावन का महीना मेहंदी लवर्स के लिए सुनहरा मौका है। हिंदू धर्म को मानने वाले खासकर सावन, तीज और रक्षाबंधन जैसे मौकों पर मेहंदी लगाते हैं। वैसे मेहंदी का लेना-देना किसी खास धर्म से नहीं है। मेहंदी ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं के शृंगार का अहम हिस्सा है। अगर आप मेहंदी की बैक-फ्रंट हैंड की बेल टाइप या अरेबिक डिजाइन्स तलाश रही हैं तो यहां कुछ सैंपल पैटर्न हैं। इन्हें देखकर लगा सकती हैं।अरेबिक स्टाइल मेहंदी यहां अरेबिक स्टाइल में बेल दी गई हैं। इन्हें आप फ्रंट या बैक दोनों तरफ लगा सकते हैं। सारे डिजाइन्स कलाई से शुरू हुए हैं और उंगलियों तक गए हैं। अगर आपको भरा हाथ चाहिए तो पूरी हथेली पर फैली डिजाइन के साथ सारी उंगलियों पर मेहंदी लगा सकती हैं। खाली हाथ चाहिए तो कलाई से शुरू होकर एक उंगली तक लगा सकती हैं। यहां मिक्स पैटर्न्स...