गुड़गांव, फरवरी 16 -- रेवाड़ी, संवाददाता। पीजी मालिक की ओर से पीजी में रहने वाली लड़कियों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला डिंग के गांव झेंझपूरी निवासी हारुन व जिला गुरुग्राम के गांव जटोला निवासी प्रवीण यादव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पीजी मालिक सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि 24 दिसम्बर 2021 को राजेश पाइलेट चौक रेवाड़ी स्थित एक पीजी मे रहने वाली एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह बावल स्थित एक कम्पनी में काम करती है। पीजी के मालिक हितेश सोनी ने उसका व पीजी में रहने वाली अन्य लड़कियों का बैंक में खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवा दिया, लेकिन नए बैंक खातों की किट उन्हें...