नई दिल्ली, जून 11 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने विनोद कांबली को लेकर हैरतअंगेज खुलासा किया है। योगराज ने कहा कि कांबली ने उनकी सलाह नहीं मानी, जिसकी वजह से आज उन्हें जूझना पड़ रहा है। बता दें कि 53 वर्षीय कांबली काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना रहे हैं। उन्हें साथ ही आर्थिक तंगी ने भी घेरा हुआ है। कांबली ने 1991 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वह साल 2000 में आखिरी बार भारत के लिए खेले। दूसरी ओर, उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा बिखेरा। कांबली को सचिन से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता था। हालांकि, कांबली अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करने में विफल रहे। वह अचानक मिली लोकप्रियता की चकाचौंध में खो जाने के कारण अपना करियर लंबा नहीं खींच पाए। 67 वर्षीय योगराज ने इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत में क...