गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लड़कियों के दूसरी बार अपहरण ने जिले की पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। हाल यह है कि पहली बार अपहरण की घटना के बाद पुलिस किसी तरह से उन्हें ढूंढ कर ला रही है और कानूनी कार्रवाई के बाद मां-बाप को सौंप रही है पर कुछ दिन बाद उन्हीं लड़कियों की दोबारा अपहरण की घटना सामने आ रही हैं। पहले तो इस तरह की घटनाएं इक्का-दुक्का हुआ करती थी लेकिन अब हर सप्ताह तीन से चार केस सामने आ रहे हैं। कैम्पियरगंज इलाके की एक किशोरी कुछ महीने पहले घर से लापता हो गई थी। उसकी मां ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद किशोरी को बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद किशोरी को उसके मां-बाप को सौंप दिया गया। उधर, आरोपित जेल से जमानत पर जैसे ही बाहर आया किशोरी एक बार फ...