फरीदाबाद, अगस्त 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग की ओर से खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रही। राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में अंडर-14, 17 और 19 आयुवर्ग की एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना और सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि अंडर-14 आयुवर्ग में लड़कियों की शॉटपुट प्रतियोगिता में दिविशा ने पहला, दृष्टि पहल ने दूसरा और डीपीएस सेक्टर-19 की परिणीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में एमडीआईएस सेक्टर-87 युविका, रेडियंट पब्लिक स्कूल की साक्षी ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में एमवीएन अरावली हिल्स की स्वरा ने पहला, डीपीएस सेक्टर-81 की आलिया ने दूसरा और एमवीएन स्कूल सेक्टर-88 की अदिति ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 ...