गाजीपुर, अप्रैल 11 -- गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष ने ज्योतिराव फुले का लड़कियों की शिक्षा के लिए किया गया योगदान देश कभी नहीं भूल सकता। देश में लड़कियों को शिक्षा देने के लिए उन्होंने ही महाराष्ट्र में पहला कन्या पाठशाला खोला। वह 19वीं सदी के आमूल परिवर्तन वाली और उदारवादी विचारक थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। इस अवसर पर राजेश कुशवाहा, सुशील जायसवाल,सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, विभा पाल, अमित ठाकुर, नरसिंह यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...