पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार पुलिस में चयनित 40 अभ्यर्थियों (32 लड़कियाँ और 8 लड़के) को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह पूर्णिया में आयोजित किया गया था, जहाँ उन्होंने इन युवाओं की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पप्पू यादव ने लड़कियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है, जब महिलाएं हर क्षेत्र में बराबरी से भागीदारी करें। उन्होंने सरकार से अपील की कि लड़कियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की कि कम से कम स्नातक तक की पढ़ाई को हर लड़की के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि वे भविष्य में रोजगार से जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बनें। पप्पू यादव न...