कानपुर दक्षिण, सितम्बर 12 -- यूपी के कानपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने किशोरी समेत अन्य लड़कियों से रेप कर वीडियो बनाकर उनसे देह व्यापार कराने के आरोपित नराधम केशव उत्तम को फतेहपुर के जहानाबाद स्थित एक होटल से दबोच लिया। आरोपित को लेकर टीम थाने आई है।नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 8वीं की छात्रा पर आरोपी ने गलत काम करने का दबाव बनाया। छात्रा ने आरोपी की शिकायत घर वालों से तो करतूत सामने आई। आरोपित फतेहपुर के जहानाबाद के लहुरी सराय गांव निवासी केशव उत्तम ने अस्पताल की कैंटीन में काम करने के दौरान छात्रा से दोस्ती की थी। इस बात की जानकारी होने पर छात्रा के परिजन ने विरोध किया तो उसने दूरी बना ली, लेकिन आरोपी ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा। एक सितंबर को बेटी पढ़कर लौट रही थी, तभी त्रिमूर...