संवाददाता, जुलाई 20 -- धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर बाबा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब बलरामपुर में न्यायालय का एक बाबू छांगुर बाबा का मददगार निकला है। गलत धंधों में छांगुर बाबा के सहयोगी और कुछ संपत्तियों में हिस्सेदार रहे बलरामपुर न्यायालय कर्मी राजेश उपाध्याय को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पत्नी संगीता से पूछताछ हो रही है। ईडी ने तीन दिन पहले उपाध्याय दंपत्ति के लखनऊ के नौबस्ता स्थित मकान पर छापेमारी की थी। इसके पहले मामला सामने आने के बाद राजेश को सस्पेंड कर दिया गया था। छांगुर बाबा प्रकरण में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कोर्ट के बाबू राजेश उपाध्याय पर आरोप है कि वह छांगुर बाबा के इशारे पर काम करता था। प्रभाव न आने वाले लोगों को छांगुर बाबा राजेश उपाध्याय की मदद से नोटिस भिजवाता था। केस भी दर्ज कराता था...