मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत ग्रामसभा मुंगेसर के लठियां मौजे में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय विभागीय उदासीनता के चलते बदहाल हो गया है। शौचालय का दरवाजा क्षतिग्रस्त होने से इसमें लगी टोटियां, वायरिंग के तार और स्वीच बोर्ड के साथ अन्य सामान के अब चोरी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। निर्मित शौचालय को विभाग की उदासीनता के कारण अब तक चालू नहीं कराया जा सका है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके संचालन की मांग की है। विकास खण्ड घोसी के मुंगेसर ग्रामसभा के लठियां मौजे में बना सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे यह अबतक उपयोग में नहीं लाया जा सका। लाखों रुपये खर्च कर...