मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। घोसी तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा मुंगेसर के मौजा लठियां-भरथिया के करीब एक किलोमीटर नहर मार्ग को तीन दशक बाद भी ईंट का खड़ंजा तक मयस्सर नहीं हो सका है। कच्चा मार्ग होने के कारण घुटने भर से ज्यादा गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे इस मार्ग पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। रात तो क्या दिन में भी चलना आसान काम नहीं है। लगभग एक किमी लंबे अधूरे मार्ग के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही है, लेकिन यहां के ग्रामीणों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। कहा जाता है कि सड़क, बिजली और पानी आम आदमी के जीवन की मूलभूत सुविधाएं हैं। देश को आजाद हुए 78 साल हो गए लेकिन क्षेत्र के कई ऐसे गांव और कस्बे हैं जहां आम आदमी के जीवन की बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं हैं। इसी में से...