औरंगाबाद, अगस्त 1 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के लट्ठा पंचायत में लट्ठा-यदू बिगहा पथ की हालत जर्जर हो चुकी है। वार्ड नंबर 9 में यह मुख्य सड़क कीचड़ और गड्ढों से भरी है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। पैदल चलने वाले और वाहन चालक अक्सर कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे चोटिल होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों टुनी कुमार, मनीष कुमार, कालू कुमार, मुकेश कुमार, भूलन सिंह, बिट्टू कुमार, मंटू कुमार, धीरज कुमार और निर्भय कुमार ने बताया कि यह सड़क यदू बिगहा और आस-पास के गांवों को जोड़ती है। इस रास्ते पर घनी आबादी वाले लट्ठा और यदू बिगहा गांव के लोग निर्भर हैं। नाली का पानी सड़क पर बहने से कीचड़ की समस्या और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़...