बरसाना(मथुरा), मार्च 18 -- विश्व प्रसिद्ध लठामार होली से एक दिन पूर्व होने वाली लड्डू होली को देखने के लिए सुबह से ही बरसाना की ओर भक्तों का रेला चल पड़ा। बरसाना की ओर जाने वाले हर मार्ग पर सिर्फ भक्तों का रेला राधारानी के जयकारे लगाते नजर आ रहा था। धीर-धीरे लाडिलीजी मंदिर में भक्तों की भीड़ से अटने लगा। दोपहर में राजभोग आरती से पहले चप्पा-चप्पा भीड़ से अट चुका था। हाल ये था कि श्रीजी मंदिर की सीढ़ियों पर भी पांव रखने तक की जगह थी। श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर कर रहे थे। दोपहर बाद श्रद्धालु मंदिर में सफेद छतरी के सामने छौटी सिंह पौर पर ही रुकने लगे। हर किसी को इंतजार लड्डू होली का था। शाम को चार बजे मंदिर खुलने से सफेद छतरी की छौटी सिंह पौर पर भी भीड़ का दबाव बढ़ गया। भक्ति भाव में विभोर श्रद्धालु धक्का-मुक्की की परवाह किए ब...