मथुरा, मार्च 3 -- मथुरा की लट्ठमार होली देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। बरसाना और नंदगांव में ये होली देखने को मिलती है। इस बार मथुरा पुलिस ने लट्ठमार होली के दौरान भटके पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए क्यूआर कोड बनाया है। जिसे स्कैन करने पर बरसाना का नक्शा खुल जाएगा। नक्शे के आधार पर श्रद्धालु अपने पार्किंग स्थल व धर्मशाला, गेस्ट हाउस पहुंच जाएंगे। यहां तक श्रद्धालुओं से जुड़ी अन्य जानकारी भी दी गई है। बरसाना की लट्ठमार होली में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु श्रीजी के धाम बरसाना में आते हैं, जिनको वाहनों को विभिन्न पार्किंग स्थलों पर रोक दिया जाता है। इसके कारण पर्यटक राह भटक जाते हैं। भटके श्रद्धालुओं को सही रास्ता दिखलाने के लिए पुलिस विभाग ने बरसाना होली 2025 के नाम से कोड बन...