चाईबासा, फरवरी 6 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में चक्रधरपुर की लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 21 रनों से तथा दूसरे मैच में गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा ने आरके अकादमी सोनुवा को 68 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर सुबह 9 बजे से खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। तनुज कुमार प्रधान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 86 रनों की विस्फोट पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों म...