बलरामपुर, अगस्त 11 -- तुलसीपुर, संवाददाता। हर्रैया फीडर अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पूरनपुर के मजरे ग्राम पूरनपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। राधे वर्मा ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्र मीनू खेत से वापस घर आ रही थी। इसी बीच खेत के ऊपर से गुजरे 11 हजार हाई टेंशन तार ढीला होकर लटक रहा था, जिसकी चपेट में आने से उसकी पुत्र बुरी तरह झुलस गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा शनिवार दिन में लगभग 11 बजे हुई है। पुत्री को आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में अवर अभियंता दयाराम ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। घटना स्थल पर बिजली कर्मी को हाईटेंशन तार ठीक करने के लिए भेजा गया है।

हिंदी ह...