देवरिया, मार्च 22 -- पिण्डी, हिन्दुस्तान संवाद। खेत में लटक रहे बिजली की तार की चपेट में आने से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्राम पंचायत माहाल मंझरिया निवासी कैलाश पासवान (60) पुत्र भोला पासवान श्रीप्रकाश सिंह के खेत में घास काट रहे थे। उसी दौरान खड़े हुए तो ऊपर लटक रहे बिजली की तार की चपेट में आ गए। वहां मौजूद लोग डंडों से मार कर उन्हें तार से अलग किया। करंट से घायल कैलाश पासवान को परिजन उपचार हेतु लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया है। बिजली का तार भूमि से महज 6 फीट ऊपर लटक रहा है। 2 दिन पूर्व दो नीलगाय भी इसके चपेट में आकर मर गईं थी। प्रधान रामनारायण यादव,अमितेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बी के सिंह, श्रीप्रकाश सिंह उर्फ फूलन ...